Posts

Showing posts from June, 2022

कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज पारंपरिक चिकित्सा पद्धति होडोपैथी में

Image
  आदिवासी क्षेत्रों की अद्वितीय चिकित्सा पद्धति होडोपैथी मलेरिया व कालाजार समेत कई रोगों के इलाज के लिए झारखंड के जनजातीय समुदायों में खूब प्रचलित रही है। अब यह पारंपरिक चिकित्सा क्यों विलुप्त होती जा रही है होडोपैथी विभिन्न जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक उत्पादों का एक बहुत ही कीमती और विस्तृत ज्ञान का भंडार है ,  जो कैंसर से लेकर मधुमेह तक कई बड़ी बीमारियों को ठीक कर सकता है। हालांकि ,  आधिकारिक तौर पर होडोपैथी को चिकित्सा विज्ञान में मान्यता प्राप्त नहीं है ,  लेकिन अव्यवस्थित क्षेत्र की श्रेणी में यह चिकित्सा पद्धति सबसे अच्छी मानी गई है। होडोपैथी किसी भी आयुर्वेदिक ,  यूनानी ,  सिद्ध या एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में नहीं पढ़ाई जाती है। हालांकि ग्वालियर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एथनोमेडिसिन होडोपैथी में पीएचडी प्रदान करता है। यह संस्थान भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। सदियों से इसे लिखित रूप में व्यवस्थित कर सहेजने का प्रयास किया गया है। वर्ष  1895  में अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन विलियम हर्षबर्गर ने एक लेख में लिखा था कि होडोपैथी जनजातीय जीवन से जुड़े एथनोबोटनी का ही रूप है। एक अन्य चिकित्सक